Noida Crime: नोएडा पुलिस ने पकड़े 3 चोर, कंपनी से चुराया था 2 किलो सोना, 788.83 ग्राम बरामद
नोएडा पुलिस ने पकड़े 3 चोर, कंपनी से चुराया था 2 किलो सोना, 788.83 ग्राम बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा की फेज-2 पुलिस ने तीन शातिर चोर को पकड़ा है। जिनके पास से फैक्ट्री से चोरी किया गया 788.83 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसके अलावा 49 हजार रुपए भी मिले है। इनकी पहचान देवेंद्र , विनय और हरीश हुई है। इन तीनों को एनएसईजेड के तिराहे से गिरफ्तार किया गया। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी देवेंद्र फेज-2 के एनएसईजेड स्थित एक जुलरी बनाने वाली एक कंपनी में काम करता था। 9 अगस्त को कंपनी प्रबंधन की ओर से शिकायत दी गई कि उनके यहां से करीब 1950.620 ग्राम सोना 14 कैरट का चोरी हो गया है। देवेंद्र का फोन लगातार बंद आने के चलते कंपनी प्रबंधन ने उस पर शक जाहिर किया और मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस सेल को एक्टिव किया। जिसके बाद देवेंद्र और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया। एडीसीपी ने बताया कि हरीश का आपराधिक इतिहास भी मिला है। इन लोगों ने जो सोना चोरी किया उसे किसी जुलरी शॉप पर बेच दिया। पूछताछ के जरिए उसका पता किया जा रहा है। ये अब तक करीब 1162 ग्राम सोना बेच चुके है। इससे मिले पैसों को इन तीनों ने आपस में बांट लिया था। इनके पास से बरामद की गई 49 हजार रुपए की रकम भी इसी सोने को बेचकर मिली थी।