उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड पर निर्माण हादसे में मजदूर की मौत, सेक्टर-110 में स्केटिंग कोच ने की आत्महत्या

Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड पर निर्माण हादसे में मजदूर की मौत, सेक्टर-110 में स्केटिंग कोच ने की आत्महत्या

नोएडा। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन दुखद घटनाओं से सनसनी फैल गई। भंगेल एलिवेटेड रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सेक्टर-110 में रहने वाले एक स्केटिंग कोच ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। इसके अलावा हरौला गांव में एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

भंगेल एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य के दौरान रोड़ी डालकर ढलाई की जा रही थी। इसी दौरान मिक्सर प्लांट से जुड़ा लोहे का पाइप अचानक टूटकर वहां काम कर रहे मजदूर के सिर पर गिर गया। हादसे में मजदूर राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मजदूर मिक्सर में लगे पाइप को खोल रहा था, तभी भारी लोहे का पाइप उसके सिर पर गिर गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

दूसरी घटना सेक्टर-110 की है, जहां रहने वाले 31 वर्षीय स्केटिंग कोच संजू पुत्र राजकुमार सिंह चौहान ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार संजू काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। घटना के बाद उसकी बहन सोनी, नावेद और जीतू चौहान ने उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

तीसरी घटना थाना फेस-वन क्षेत्र के हरौला गांव की है, जहां 23 वर्षीय अकरम की रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

लगातार हुई इन घटनाओं से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस तीनों मामलों की अलग-अलग जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button