उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Murder Case: नोएडा नाले में मिली सिर और हाथ कटी महिला की लाश: 200 लोगों से पूछताछ, आठ महिलाओं की गुमशुदगी की जांच जारी

Noida Murder Case: नोएडा नाले में मिली सिर और हाथ कटी महिला की लाश: 200 लोगों से पूछताछ, आठ महिलाओं की गुमशुदगी की जांच जारी

सेक्टर-82 कट के पास नाले में सिर और हाथ कटी महिला का शव मिलने के बाद से पुलिस की जांच तेज हो गई है। तीन दिन बीत जाने के बावजूद महिला की पहचान नहीं हो सकी है। शनिवार को पुलिस ने नाले में महिला का सिर और हथेलियां खोजने के लिए जेसीबी की मदद से सफाई कराई। साथ ही आसपास के जंगल, झाड़ियों और पार्कों में भी तलाशी अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नाले से एक जैकेट बरामद हुई है।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि महिला की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गई और शव को बाद में सेक्टर-82 के नाले में फेंका गया। हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक करीब 200 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें कई वाहन चालक भी शामिल हैं। इसके अलावा 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। पुलिस ने यूपी, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिलों में भी महिला की पहचान के लिए संपर्क किया है। जांच में अब तक आठ गुमशुदा महिलाओं के मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें दो गाजियाबाद की हैं।

फॉरेंसिक जांच के लिए शव के नमूने लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद जांच को और दिशा मिलेगी। पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी प्रेम संबंध से जुड़ा मामला हो सकता है।

पुलिस की 13 टीमें—स्थानीय पुलिस, स्वॉट और सीआरटी यूनिट समेत—इस सनसनीखेज मामले की जांच में लगी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया और चेहरा पहचान तकनीक का भी सहारा लेकर महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button