Noida Crime: नोएडा-एनसीआर में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फेस-वन थाना पुलिस ने 31 मोबाइल बरामद किए

Noida Crime: नोएडा-एनसीआर में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फेस-वन थाना पुलिस ने 31 मोबाइल बरामद किए
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में मोबाइल चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच फेस-वन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी और लूट के कुल 31 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पूरे मामले का खुलासा नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो नोएडा के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य खासतौर पर भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी करते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से फरार हो जाते थे। जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक दर्जनों मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
फेस-वन थाना पुलिस को लंबे समय से मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी किए गए मोबाइल फोन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बेचते थे और इससे लाखों रुपये की अवैध कमाई कर चुके हैं।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 31 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें महंगे स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इसके अलावा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल आरोपी तेजी से फरार होने के लिए करते थे। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और संभावना है कि इनसे जुड़े और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।
डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अपने मोबाइल फोन और कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई



