Noida: नोएडा में 64 किलो ‘गोल्डन मिर्ची’ गांजे के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, चोरी का ई-रिक्शा भी बरामद

Noida: नोएडा में 64 किलो ‘गोल्डन मिर्ची’ गांजे के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, चोरी का ई-रिक्शा भी बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर फेस-1 थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान निताई सरकार उर्फ ‘चुपा बंगाली’ के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने का काम करता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 64 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा और एक चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया। बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि निताई सरकार पश्चिम बंगाल का निवासी है और वर्तमान में नोएडा के छलेरा क्षेत्र में रह रहा था। वह एक बेहद चालाक और संगठित तस्कर है, जो विशेष तरीके से ट्रेन के माध्यम से माल लाता था। वह गांजे के 5 से 6 किलोग्राम के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में कुलियों की मदद से रखवाता था, ताकि पुलिस या रेलवे सुरक्षा बल की नजर में न आए। दिल्ली पहुंचने के बाद वह चोरी किए हुए ई-रिक्शा की मदद से यह माल फुटकर विक्रेताओं तक पहुंचाता था।
पुलिस के अनुसार निताई सरकार जिस गांजे की तस्करी करता था, उसे ‘गोल्डन मिर्ची गांजा’ के नाम से जाना जाता है, जिसकी बाजार में भारी मांग रहती है और नशेड़ी इसे अधिक महंगे दामों में खरीदते हैं। आरोपी पिछले करीब आठ वर्षों से इस धंधे में सक्रिय है और दिल्ली-एनसीआर के कई थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 में आरोपी अपनी पत्नी मौसमी सरकार के साथ भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस गिरोह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। अब नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों और सप्लायर्स की पहचान भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस रैकेट के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई




