Noida Hostel Death: उदित की मौत से सहमे छात्र, नॉलेज पार्क के हॉस्टल खाली करने को मजबूर

Noida Hostel Death: उदित की मौत से सहमे छात्र, नॉलेज पार्क के हॉस्टल खाली करने को मजबूर
नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में टीजेड हॉस्टल में बीटेक छात्र उदित सोनी की मौत के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्र दहशत में हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि कई छात्रों ने हॉस्टल खाली करने की तैयारी कर ली है, जबकि कुछ छात्र परिजनों के फोन आने के बाद तुरंत अपने घर लौट गए। घटना के बाद पूरे हॉस्टल में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार झांसी के थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के गड़ीफतेहपुर निवासी विजय सोनी का बेटा उदित सोनी गलगोटिया विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित निजी टीजेड हॉस्टल के रूम नंबर 404 में रह रहा था। शनिवार दोपहर उदित अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर हॉस्टल पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान हॉस्टल मालिक शिखर और वार्डन धर्मपाल सिंह ने उदित से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के बाद उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, मारपीट का वीडियो बनाकर उसके परिजनों को भेज दिया गया, जिससे उदित मानसिक रूप से बेहद आहत हो गया।
परिजनों को भेजे गए वीडियो और कथित अपमान से टूट चुके उदित ने शनिवार रात करीब 10 बजे हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्र बेहद डरे हुए हैं। कई छात्रों का कहना है कि घटना से पहले भी हॉस्टल संचालक की मनमानी और सख्ती को लेकर शिकायतें थीं, लेकिन अब मामला जानलेवा साबित हो गया। छात्रों ने यह जानकारी अपने परिजनों को भी दी, जिसके बाद स्वजनों के कहने पर कई छात्र उसी दिन हॉस्टल छोड़कर घर चले गए।
कुछ छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि घटना के बाद हॉस्टल में पथराव और तोड़फोड़ भी हुई, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। छात्रों को आशंका है कि हॉस्टल संचालक अब इस नुकसान की भरपाई के लिए उन पर दबाव बना सकते हैं। इसी डर के चलते कई छात्रों ने हॉस्टल प्रबंधन को प्रार्थना पत्र देकर अपना बकाया शुल्क वापस मांगा है और दूसरे हॉस्टलों में रहने की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जा सके। हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उदित की मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि हॉस्टल व्यवस्था और छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





