
Noida: अवैध फार्म हाउस में चल रही थी हुक्का पार्टी, पुलिस ने मारा छापा किया 13 लोगो को गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में यमुना के डूब क्षेत्र सेक्टर 135 में बने अवैध फार्म हाउस में अवैध गतिविधि होने की हमेशा सूचनाएं मिलती है इस बार को पुलिस ने हुक्का पार्टी होते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इनमें कई तो रशियन है। राजमहल फॉर्म हाउस में अवैध रूप से चल रही शराब और हुक्का पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर दो महिला समेत तेरह लोगों को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने हुक्का, फ्लेवर्ड तंबाकू, शराब की बोतलें बरामद की हैं। एक व्यक्ति पुलिस को मौके से चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ऐसे पार्टियों मे हमेशा बड़े बड़े घरों के बच्चे पहुंचते है। जो पकड़े गए है उनमें कई हाई प्रोफाइल भी शामिल है।