Noida Fire: नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में आग, चालक और महिला सुरक्षित

Noida Fire: नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में आग, चालक और महिला सुरक्षित
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-16 फ्लाईओवर के पास शुक्रवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी में मौजूद चालक और एक महिला ने तेजी दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के चलते मौके पर हड़कंप मच गया और यातायात बाधित हो गया। आग लगने की घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर 20 मिनट में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को यातायात रोकना पड़ा। क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से चालू किया गया। कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, लेकिन चालक और महिला के सुरक्षित निकल जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर जुटे लोगों ने इसे राहत की बात बताया।