Noida Encounter: नोएडा में दिन निकलते ही एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दो गिरफ्तार

Noida Encounter: नोएडा में दिन निकलते ही एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दो गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस की लगी गोली से 1 बदमाश घायल हो गया। घायल समेत 02 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये पाँच मोबाइल फोन, 01 तमन्चा, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक, थाना बीटा 2 पुलिस एनआरआई कट गन्दे नाले के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। इस पर पुलिस की तरफ से बदमाशों का पीछा किया जाने लगा। पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गयी।