Noida Drug Bust: नोएडा में 4.5 किलो गांजे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

Noida Drug Bust: नोएडा में 4.5 किलो गांजे के साथ तीन युवक गिरफ्तार
इकोटेक-3 पुलिस की कार्रवाई, ऑटो में छिपाकर कर रहे थे नशे की सप्लाई
नोएडा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात 4.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस की टीम एसीई सिटी गोल चक्कर के पास सर्विस रोड पर गश्त कर रही थी, जब एक संदिग्ध ऑटो ने पुलिस का ध्यान खींचा। ऑटो में चालक समेत तीन युवक मौजूद थे। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोका और जांच के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।
तीनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी हरिओम शर्मा, आकाश शर्मा और चिराग चौधरी उर्फ तनु के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी नोएडा और आसपास के इलाकों में घूम-घूमकर गांजे की बिक्री करते थे। वे परिचित ग्राहकों को ऊंचे दामों पर नशा सप्लाई करते थे, ताकि पुलिस की नजर में न आएं।
नशे के कारोबार पर चल रही जांच
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कब से इस अवैध कारोबार में शामिल हैं और उनके नेटवर्क में अन्य कौन-कौन लोग जुड़े हैं। बरामद गांजे के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन क्लीन के तहत अंजाम दिया, जो नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है।
नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान
नोएडा पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कसने में जुटी है। हाल के महीनों में गांजा, अफीम और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की कई खेप बरामद की जा चुकी हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे के सौदागरों की जानकारी तुरंत 112 या नजदीकी थाने को दें।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





