राज्यउत्तर प्रदेश
नोएडा: विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी का ऑडिट कराने की मांग

नोएडा: विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी का ऑडिट कराने की मांग
नोएडा।विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी में पार्किंग क्षेत्र, एसटीपी सहित अन्य काम अधूरे पड़े हैं। इन्हें पूरा नहीं किए जाने से लोग परेशान हैं। उन्होंने प्राधिकरण से सोसाइटी के कार्यों का ऑडिट कराने की मांग की है।
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में करीब 450 परिवार रहते हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रहीं। टावर की लॉबी का कार्य अधूरा पड़ा है, स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की जरूरत है। एसटीपी ठीक से कार्य नहीं करता। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी खराब है। इनके अलावा और भी कई समस्याएं हैं