Noida: नववर्ष पर Noida ISKCON Temple में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूजा-अर्चना के साथ की शुरुआत
Noida: नववर्ष पर Noida ISKCON Temple में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूजा-अर्चना के साथ की शुरुआत
रिपोर्ट: अजीत कुमार
Noida ISKCON Temple: नव वर्ष 2025 के पहले दिन हजारों श्रद्धालु Noida ISKCON Temple पहुंचे। भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर नव वर्ष की शुरुआत की। Noida ISKCON Temple परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर नए साल के मंगलमय होने की प्रार्थना की। नववर्ष के इस अवसर पर मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि वे नव वर्ष की शुरुआत सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के अनुसार कर रहे हैं। एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए भक्तों ने प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए थे, जिससे सभी को सुगमता से दर्शन करने का अवसर मिला। नववर्ष के दिन इस्कॉन मंदिर में भक्तिभाव और उल्लास का नज़ारा देखने को मिला।