उत्तर प्रदेशभारत
ई-रिक्शा चला रहे नाबालिग के परिजनों पर केस
ई-रिक्शा चला रहे नाबालिग के परिजनों पर केस
अमर सैनी
नोएडा। रविवार को चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक नाबालिग को ई-रिक्शा चलाने के लिए देने पर उसके परिजनों पर केस दर्ज किया है।
सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराई शिकायत में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को नाबालिगों के वाहन चलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएलएफ मॉल के पास एक युवक ई-रिक्शा चलाते पकड़ा गया। नाबालिग पुलिस को अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाया। उसका आधार कार्ड चेक करने पर उसकी उम्र 18 साल से कम पाई गई।ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग का ई-रिक्शा जब्त कर लिया। मामले में नाबालिग के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।