Noida Crime: नोएडा पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, 9 मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार बरामद
Noida Crime: नोएडा पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, 9 मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
Noida Crime: नोएडा थाना सेक्टर-126 की पुलिस ने एक बड़े वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस ने यह कार्रवाई रायपुर पुश्ता रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एनसीआर क्षेत्र में कई मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
गिरोह के सदस्य वाहन चोरी से पहले उन स्थानों की निगरानी करते थे, जहां सुरक्षा की कमी होती थी। चोरी के बाद, मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थानों पर छिपाया जाता था और फिर उन्हें दूसरे शहरों में बेचने की योजना बनाई जाती थी। अगर कोई विरोध करता, तो ये अपराधी तमंचे का डर दिखाकर भाग जाते थे। पुलिस अब इन चोरों से अन्य चोरी की घटनाओं और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई