Noida Crime: सेंट्रल नोएडा पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया खुलासा, 14 मोटरसाइकिल बरामद
Noida Crime: सेंट्रल नोएडा पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया खुलासा, 14 मोटरसाइकिल बरामद
रिपोर्ट: अमर सैनी
Noida Crime: सेंट्रल नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लंबे समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 14 चोरी की मोटरसाइकिल और 7 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।
चोरी के तरीके और गिरोह का खुलासा
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह दोनों आरोपित अंतरराज्यीय वाहन चोर अवैध तमंचा और चाकू के साथ बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोटरसाइकिलों की रेकी किया करते थे। मौका देखकर ये चोर वाहनों को चोरी कर भाग जाते थे। इसके बाद चोरी की गई मोटरसाइकिलों को दिल्ली, हरियाणा जैसे इलाकों में बेच दिया करते थे।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस अब चोरी की मोटरसाइकिलों को खरीदने वालों की भी जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इन दोनों की गिरफ्तारी से इलाके में चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।
इस खुलासे से यह स्पष्ट हो गया कि वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की निगरानी बढ़ी हुई है और इन गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई