Noida Crime: नोएडा में 32 लाख की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, वॉट्सऐप से जोड़कर की गई थी ठगी
Noida Crime: नोएडा में 32 लाख की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, वॉट्सऐप से जोड़कर की गई थी ठगी
रिपोर्ट: अमर सैनी
निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के शातिर जालसाज़ को साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि एक दिसंबर 2023 को सेक्टर-15 निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा गया और निवेश पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया गया। इसके लिए ठगों ने कुछ दिन तक महिला को प्रशिक्षण भी दिया। जब महिला को विश्वास हो गया कि उसे मुनाफा होगा तो उसने पहले कम रकम निवेश की। जब मुनाफा होने लगा तो महिला ने कई बार में 32 लाख 44 हजार 968 रुपए का निवेश कर दिया।
दस से अधिक खातों में ट्रांसफर की गई थी रकम दस से अधिक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की गई। पूरी रकम निवेश कराने के बाद ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने इसके बाद अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया और उन खातों की जांच करनी शुरू की जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। समय से ठगी की जानकारी मिलने के कारण पुलिस महिला के साथ हुई कुल ठगी में से 28 लाख 87 हजार 146 रुपए की रकम वापस करा ली। इसके लिए पुलिस टीम ने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और समन्वय बनाते हुए रकम को फ्रीज कराया। जांच के दौरान मुरादाबाद के आदाब आलम का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को जब वह किसी काम से नोएडा आया तो पुलिस ने गोपनीय सूचना पर उसे धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी आदाब ने बताया कि वह अपने साथी दिल्ली निवासी अजय के साथ मिलकर मुनाफे देने के नाम पर लोगो से पैसा निवेश कराता है और प्राप्त रुपए को आपस में वितरित कर लेते हैं। अजय समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। आदाब के खाते में ठगी का पैसा आता था। एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 21 शिकायतें ऐसी मिली जिसमें ठगी की रकम आदाब के खाते में आई। इसमें तेलंगाना के पांच, तमिलनाडू और केरल के तीन-तीन, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के दो जबकि बिहार,महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और उड़ीसा के एक-एक मामले हैं। गिरफ्त में आए आरोपी और उसके साथियों ने देश भर के लोगों के साथ ठगी की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ठगी के शिकार हुए कई अन्य लोगों ने भी नोएडा पुलिस से संपर्क साधा है।