
नोएडा प्राधिकरण की ओर से रजिस्ट्री के लिए ग्रेट वैल्यू शरमन सोसाइटी सेक्टर -107 के क्लब में लगाया कैंप
रिपोर्ट: अमर सैनी
आज नोएडा प्राधिकरण की ओर से रजिस्ट्री के लिए ग्रेट वैल्यू शरमन सोसाइटी सेक्टर -107 के क्लब में कैंप लगाया गया| यह कैंप अलग-अलग सोसायटियों में अलग-अलग तिथियों में लगाए रहे हैं। नोएडा, ग्रेनो और यमुना अथॉरिटी की ओर से भी फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इससे हजारों फ्लैट बायर्स को मालिकाना हक मिल जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ग्रेट वैल्यू शरमन सोसाइटी सेक्टर -107 के क्लब मे 1 दिन में 55 से ज्यादा फ्लैट की रजिस्ट्री की गई। यह मामला दरअसल जिले में फ्लैटों की रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों के द्वारा पिछले लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा था। यह मामला संसद से लेकर विधानसभा में भी उठ चुका था। रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए फ्लैट खरीदारों ने लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन किया। इसके बाद शासन ने रजिस्ट्री की समस्या के समाधान के लिए अमिताभ कांत समिति का गठन किया था।