नोएडा प्राधिकरण ने 180 करोड़ रूपये की जमीन पर कब्जा हासिल किया, नोएडा में अवैध अतिक्रमण पर कहर बनकर टूटा प्राधिकरण का बुल्डोजर
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। वहीं 26 अप्रैल को नोएडा में सफलता पूर्वक मतदान होने के बाद से नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण ने 180 करोड़ रूपये की जमीन पर अवैध निर्माण ध्वस्त कर कब्जा हासिल कर लिया। इस कार्रवाई से भू-माफियाओं और अतिक्रमण कारियों में हडक़ंप मच गया है। इसके अलावा नोएडा स्थित भंगेल में खसरा संख्या 217,225 226 पर महर्षि ट्रस्ट की सीमा के अंदर अवैध इमारतों को सील करने के निर्देश दिया। वहीं नोएडा के सलारपुर में खसरा संख्या 700 से 715 में करीब 30 हजार वर्गमीटी जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इस जमीन की अनुमानित लगात करीब 180 करोड़ रुपए आंकी जा रही है दो से तीन जेसेबी और भारी पुलिस लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। साथ ही फेंसिंग भी की गई।