भारत

पंचकूला: आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन

पंचकूला: जीवन भर बाबा साहब के विचारों का विरोध करने वाले आज उनके हितैषी बनने का नाटक कर रहे - कँवर पाल

पंचकूला: 25 अप्रैल: भाजपा मुख्यालय पंचकमल में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन जिला प्रधान अजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुज्जर बतौर मुख्य अतिथि एवं कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। संगोष्ठी में बोलते हुए कंवर पाल ने कहा, बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश भर में संगोष्ठियों का आयोजन कर रही है जिसका मकसद बाबा के विचारों को जन जन तक पहुंचाना है। कंवर पाल ने कहा, जिन्होंने जीवन भर डॉक्टर साहब के विचारो का विरोध किया आज वही उनके सबसे बड़े हितैषी होने का दावा करते है। नेहरू सरकार में कानून मंत्री रहते बाबा साहब ने आर्टिकल 370 का पुरजोर विरोध किया था, जिसके चलते पंडित नेहरू ने तत्कालीन गृहराज्य मंत्री द्वारा सदन में प्रस्ताव लाकर पास करवाया था। कंवर पाल ने बताया, हमारे दौर के पाठ्य पुस्तकों में डॉ आंबेडकर को कभी भी जननायक के तौर पर नहीं पढ़ाया गया, हमेशा से नेहरू खानदान को बढ़ा चढ़ा का प्रस्तुत किया गया। स्मारकों के नाम भी नेहरू गाँधी खानदान के नाम पर ही रखे गए। कांग्रेस ने लोकसभा में डॉ आंबेडकर की तस्वीर लगाने के लिए जगह तक नहीं दी, केंद्र में भाजपा सरकार आने की बाद लोकसभा में डॉ आंबेडकर की भव्य तस्वीर लगाई गयी। भारत रत्न जैसे सम्मान का भी कांग्रेस ने दुरुपयोग किया, नेहरू, इंदिरा और राजीव गाँधी ने अपने जीवन काल में ही अपने आपको को भारत रत्न दे दिया। सत्ता में आते ही भाजपा ने बाबा साहब को भारत रत्न का पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही बाबा साहब के नाम पर स्टेच्यू ऑफ इक्वालिटी और बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ का निर्माण करवाया। कँवर पाल ने कहा, डॉ आंबेडकर हिन्दुस्तान के सर्व समाज का हित चाहते थे, देश का भला चाहते थे। भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने कहा, कांग्रेस ने अपने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर अतिक्रमण किया और धर्म आधारित आरक्षण को बढ़ावा दिया। अजय मित्तल ने कहा, कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को अपनी सरकार से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था और कैबिनेट विस्तार के दौरान उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी थी। कांग्रेस ने एक नहीं अनेकों बार लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकारों को बर्खास्त करने के लिए अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग करने का भी कुकृत्य किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा, केंद्र में वाजपेयी सरकार ने सत्ता संभालते ही संत गुरु रविदास और डॉ आंबेडकर को सम्मान देने का काम किया था। बंतो कटारिया ने कहा, पहले बेटियों के शिक्षा के मामले में हरियाणा पिछड़ा राज्य था, हरियाणा में भाजपा सरकार आने का बाद बेटियों के शिक्षा स्तर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में बने करोडो शौचालयों से दलित समाज की बहन बेटियों को इस सबसे बड़ा लाभ मिला है। संगोष्ठी में बोलते हुए कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा, बाबा साहब जैसे महापुरुष की याद में एकत्रित होना हम सबके लिए गौरव और सम्मान की बात है। बाबा साहब प्रगतिशील, न्याय पूर्ण और सर्व समावेशी समाज चाहते थे। बाबा साहब अपनी लगन और मेहनत से विश्व के नामी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण की। उस दौर में भारत में छुआछूत और भेदभाव का माहौल था, बाबा साहब ने दलितों और वंचितों के सम्मान की नींव रखी।
इस अवसर पर नगर महापौर कुलभूषण गोयल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री एवं संगोष्ठी की संयोजक परमजीत कौर, सह संयोजक राजेंद्र नुनीवाल, एस सी मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह जस्सा एवं तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button