भारत

नोएडा प्राधिकरण, नोएडा:नोएडा प्राधिकरण अप्रैल 2025 में होगा शिफ्ट

नोएडा प्राधिकरण, नोएडा:नोएडा प्राधिकरण अप्रैल 2025 में होगा शिफ्ट

अमर सैनी

नोएडा प्राधिकरण, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण अप्रैल 2025 में अपने नए कार्यालय में शिफ्ट हो जाएगा। इसके लिए सेक्टर-96 में प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका 73.50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। रैट्रोफिटिंग का काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। यहां प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन के अलावा सभी रीजनल ऑफिस को शिफ्ट कर दिया जाएगा। लोगों को यहां तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए पहले ही एक्सप्रेस को जोड़ते हुए एक अंडरपास बनाया जा चुका है।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि करीब 24 हजार वर्गमीटर जमीन पर इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है। दो साल तक काम बंद रहने के बाद प्राधिकरण ने अक्टूबर में दोबारा से कार्य के लिए निविदा जारी की थी । इस बार 11 अक्टूबर 2022 को एसटी कंस्ट्रक्शन के साथ प्राधिकरण ने एग्रीमेंट साइन किया था।जिसके बाद सीईओ ने इसका निरीक्षण किया और पिलर की मजबूती पर सवाल हुए। इसके बाद पिलर की जांच आईआईटी रुड़की से कराई गई। इसकी रिपोर्ट पर 200 पिलर की रैट्रोफिटिंग का काम किया जा रहा है। ऐसे में इमारत की रैट्रोफिटिंग का काम किया जा रहा है। इस काम को दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक भवन के निर्माण की शुरुआत जनवरी 2016 में शुरू की गई थी। इसके निर्माण में करीब 304 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिसमें 213.11 करोड़ रुपए सिविल और 72.81 करोड़ रुपए विद्युत पर खर्च हो रहे है।

नई डेडलाइन मार्च 2025 तक
अब इसकी नई डेड लाइन मार्च 2025 तक है। इसका निर्माण पूरा होते ही प्राधिकरण के सभी ऑफिस यहां शिफ्ट हो जाएंगे। बता दे इस आफिस के ग्राउंड फ्लोर पर ही प्राधिकरण के सीईओ का ऑफिस होगा जिससे लोगों को मिलने में दिक्कत नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button