नोएडा प्राधिकरण ने शहर के दो सेक्टरों में चलाया सफाईगिरी अभियान, दिलाई स्वच्छता की शपथ
नोएडा प्राधिकरण ने शहर के दो सेक्टरों में चलाया सफाईगिरी अभियान, दिलाई स्वच्छता की शपथ

अमर सैनी
नोएडा। स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ नोएडा के नारे को सार्थक करते हुए नोएडा प्राधिकरण के एनजीओ जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरडब्ल्यूए सेक्टर-55 और सेक्टर-108 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। नोएडा को स्वच्छता में देश में अव्वल स्थान दिलाने के उद्देश्य से नोएडा के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर शनिवार को नोएडा के दो सेक्टरों में विशेष सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठन, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और आम जनता ने हिस्सा लिया।
सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी स्थानीय निवासियों की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। जिनका अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से समाधान करने का आश्वासन दिया।
सेक्टर-55 में सफाईगीरी कार्यक्रम के दौरान परियोजना अभियंता (पब्लिक हेल्थ फर्स्ट) गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-1) डोरी लाल वर्मा, उप निदेशक (उद्यान) ज्ञानेंद्र यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (जल खंड-1) अमरजीत सिंह, सहायक परियोजना अभियंता (पब्लिक हेल्थ फर्स्ट) उमेश चंद्र, प्रबंधक (वर्क सर्किल-1) अजय यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक (पब्लिक हेल्थ फर्स्ट) जगपाल सिंह, फोनरवा से महासचिव केके जैन, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एसएन गोयल व अन्य मौजूद रहे। सेक्टर-108 में सफाईगीरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण से परियोजना अभियंता (पब्लिक हेल्थ-2) आरके शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-8) अनिल कुमार, सहायक परियोजना अभियंता (पब्लिक हेल्थ-2) राहुल कुमार, प्रबंधक (जल खंड-2) पवन बरनवाल, प्रबंधक (वर्क सर्किल-8) दीपक कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक (पब्लिक हेल्थ-2) राकेश भाटी, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष नितिन कुमार, विजय भाटी व अन्य मौजूद रहे।