मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी का आगाज, BJP में हुई शामिल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पत्रकार को संबोधित करते हुए सीनियर लीडर अरुण सिंह ने मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया। अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हो रही हैं, जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अनुराधा पौडवाल लोकप्रिय गायिका हैं। वह 90 के दशक में अपनी भक्ति गायकी को लेकर लोकप्रियता के चरम पर थीं और संगीत की दुनिया का एक जाना माना चेहरा भी है।