
अमर सैनी
नोएडा। उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा की एक बैठक बुधवार को सेक्टर 5 स्थित हरौला में चेयरमैन राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों की मुख्य समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए सरकार से उम्मीद जताई है कि जीएसटी के तहत रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया जाना चाहिए,, ताकि एक साधारण व्यापारी भी इसका पालन कर सके। वहीं, जीएसटी में मासिक रिटर्न के बजाय त्रैमासिक रिटर्न होना चाहिए। साथ ही जीएसटी के तहत अलग-अलग टैक्स स्लैब की समीक्षा की जानी चाहिए, क्योंकि कई आइटम एक-दूसरे को ओवरलैप कर रहे हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि मुद्रा योजना को अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए और मूल योजना के अनुसार और प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार, व्यापारियों को ऋण देने के लिए एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटूशन को व्यापारियों को लोन देने के लिए अधिकृत किया जाय। मुद्रा योजना के लिए सेबी जैसा एक अलग नियामक होना चाहिए। लगभग 4% छोटे व्यवसाय बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में सक्षम हैं और बाकी व्यापारी निजी धन उधारदाताओं या अन्य अनौपचारिक स्रोतों पर निर्भर हैं। चेयरमैन राम अवतार सिंह ने कहा, जब देश में जीएसटी लागू किया गया था तब व्यापारियों ने इसका समर्थन किया था, लेकिन बाद में जीएसटी के सरलीकरण ना होने की वजह से आज व्यापारी बहुत आहत और असमंजस में है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जीएसटी को लेकर इसका और सरलीकरण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिस तरह दूध, दही, आटा, छाछ और यहां तक की बच्चों के पेंसिल और रबड़ पर भी जीएसटी लगाए जाने और बढ़ाए जाने का हम विरोध करते आ रहे हैं।हम सरकार से मांग करते हैं कि जो उपभोक्ता वस्तुएं हैं, उन पर जीएसटी ना लगाई जाए।
व्यापारी सरकार का एक अहम हिस्सा
उन्होंने कहा, आज व्यापारी जीएसटी के मकड़जाल में फंसा हुआ है। इसकी वजह से व्यापारी काम नहीं कर पा रहे हैं और जीएसटी लगने की वजह से उपभोक्ता वस्तुओं में महंगाई बढ़ती जा रही है।वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि व्यापारी सरकार का एक हिस्सा हैं और बिना वेतन के कर्मचारी हैं। हम सरकार को लाखों करोड़ों रुपए का टैक्स देते हैं और व्यापारी एक तरह से सरकार का फौजी है। हमारी सरकार से मांग है कि आप हमें प्रगति वीर मानकर हमारे सम्मान की रक्षा करें
राष्ट्रीय व्यापारी दिवस पूरे देश में हो आयोजित
उन्होंने उत्तर प्रदेश में घोषित व्यापारी कल्याण दिवस को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में पूरे देश में आयोजित करने की भी मांग भी की।उन्होंने बताया कि जीएसटी में किसी भी प्रकार से व्यापारी का शोषण न हो पाए। वरिष्ठ व्यापारियों के लिए पेंशन योजना एवं किसी भी व्यापारी की दुकान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनको सरकारी सहायता मिले। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, राधेश्याम गोयल, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया, सोहन वीर, सोनू कुमार, सुभाष त्यागी, वीर पाल, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, पीयूष वालिया, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।