
दिल्ली के चाचा नेहरू बाल अस्पताल को बम से उड़ाने की सूचना पर अफरातफरी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी स्थित बच्चो के लिए बने चाचा नेहरू अस्पताल में बम की सूचना के बाद अफरा तफरी मच गई। बम की सूचना के बाद अफरा तफरी पुलिस ने अस्पताल खाली कराना शुरू किया. सूत्रों के मुताबिक ईमेल के जरिए किसी अंजान व्यक्ति ने अस्पताल में बम की सूचना दी है.
सूचना मिलते ही मौके आला अधिकारी सहित पुलिस व दमकल की टीम, डॉग स्क्वाड मौके पर मौजूद है मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह 10:03 मिनट पर ईमेल आई जहां पर लिखा गया कि अस्पताल को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. इसको देखते हुए पुलिस और अस्पताल के प्रशासन द्वारा अस्पताल को खाली कराया गया। स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम बम निरोधक दस्ते के द्वारा अस्पताल के चप्पे-चप्पे जांच की गई।