नई दिल्ली, 2 अक्तूबर : राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर एम्स दिल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवानों ने एम्स के जवाहरलाल नेहरू सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया।
इस अवसर पर एम्स के मुख्य अस्पताल के रक्त बैंक व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ हेम चंद्र पांडेय ने बताया कि हमने जनहित में स्वैच्छिक क और निमित रक्तदान करने वाले 19 लोगों के साथ 47 स्वयं सेवी संगठनों को सम्मानित किया है। इनमें दुर्लभ रक्त समूह ‘बॉम्बे ब्लड ग्रुप’ के एक रक्तदाता और सौंवी बार रक्तदान करने वाले एक व्यक्ति के अलावा चार जोड़े (महिला व पुरुष) प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास, पदमश्री प्रकाश सिंह, आईपीएस रोबिन हिबू और एयर वाईस मार्शल अनुपम अग्रवाल भी मौजूद रहे।