निर्माणाधीन बिल्डिंग से ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत
निर्माणाधीन बिल्डिंग से ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत
अमर सैनी
नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 से स्थित निर्माणाधीन एक सोसाइटी में काम करने वाला श्रमिक ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अजय उर्फ नेत्रपाल पुत्र थान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जनपद अलीगढ़ सेक्टर 150 स्थित अंतरिक्ष सोसाइटी में निर्माण के कार्य में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को वह कार्य करते समय ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले मनीष पुत्र प्रमोद उम्र 25 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाले सोमनाथ उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। वह सेक्टर 12 में रहते थे। थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले पार्थ दत्त की संधि अवस्था में मौत हो गई है। थाना फेस- तीन क्षेत्र में रहने वाली अरुणा पुत्री राजकुमार उम्र 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले अंकुर उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।