दिल्ली
Delhi Crime: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर पुलिस ने इलाके में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर पुलिस ने इलाके में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली की न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस की टीम ने इलाके में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी अब्दुल उर्फ सारिक, अब्दुल उर्फ आसिफ और आतिफ उर्फ अट्टू के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 27 अगस्त को न्यू उस्मानपुर इलाके में लूटपाट की सूचना मिली थी.