East Delhi: दिल्ली में बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ,पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने छापेमारी कर 26 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी जिला प्रशासन ने छापेमारी कर 26 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया। इन बच्चों से फैक्ट्रियों व दुकानों में काम करवाया जा रहा था। एसडीएम मयूर विहार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर उन आठ संपत्तियों को सील किया, जहां बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोंडली और घड़ोली में बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लिया गया।
प्रशासन ने पुलिस, बचपन बचाओं आंदोलन, श्रम विभाग, चाइल्ड कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बृहस्पतिवार को अचानक से उन क्षेत्रों में छापेमारी की गई। बच्चों से काम करवाने के साथ ही उन्हें रहने के लिए ठीक जगह भी नहीं दी हुई थी। आठ संपत्तियों से 26 बच्चों को मुक्त करवाया गया, उनकी उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है। सभी का मेडिकल करवाने के बाद आश्रम भेज दिया गया है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जो लोग मजदूरी करवा रहे थे, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।