पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
अमर सैनी
नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात ब्रेजा कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि तीन बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये नकद, तमंचा, कारतूस और कार बरामद हुई है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया- सोमवार देर रात सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि ब्रेजा कार सवार बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने ब्रेजा कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश बृजेश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जबकि 3 अन्य बदमाश भाग गए। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर बंटी, मानव और उमेश को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया इनके कब्जे से लूटी गई एक लाख रुपये की रकम बरामद हुई है।
24 अगस्त को लूटे थे लाखों रुपये
उन्होंने बताय कि 24 अगस्त को ब्रेजा कार सवार बदमाशों ने एक फूड कंपनी के चालक को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया और करीब एक लाख 9 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।