नमाज, नोएडा: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस
नमाज, नोएडा: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस
अमर सैनी
नमाज, नोएडा। जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी थाना प्रभारी सतर्क रहे।
दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर नोएडा के सेक्टर-8, सेक्टर-31, सलारपुर, ककराला समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया। जहां इस दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा हुई। इस दौरान मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात रहे, जो क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। वहीं, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में घरों और छतों पर निगरानी की गई। इसके अलावा बादलपुर, दादरी, जारचा, जेवर, दनकौर, रबूपुरा, कासना, बिलासपुर आदि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात रहा। यहां की मस्जिदों में भी शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।
अधिकारियों ने की निगरानी
बताते चले कि पिछले दिनों संभल जिले की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद जमकर हिंसा हुई। जिसके बाद तनाव को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया था। वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। इस दौरान तीनों जोन के डीसीपी ने तमाम सभी इलाकों फ्लैग मार्च करते रहे।