दिल्लीभारत

नई दिल्ली: शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं जीवन की गुणवत्ता को भी प्रभावित करता है मोटापा : पासवान

नई दिल्ली: -केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 7 मई : भारत में मोटापे की समस्या का बोझ कम करने के उद्देश्य से, फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज ने बुधवार से ओबेसिटी क्लीनिक शुरू कर दिया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया।

इस अवसर पर चिराग पासवान ने कहा, मोटापा आज देश की सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बन चुका है। मोटापा केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, उत्पादकता और लोगों के जीवन की गुणवत्ता को भी प्रभावित करता है। अब जबकि हम सेहतमंद भारत के लिए प्रयासरत हैं, तो ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम मोटापे जैसे लाइफस्टाइल से जुड़े रोगों से भी पूरी गंभीरता से लें। मैं मोटापे से लड़ने के लिए समर्पित इस ओबेसिटी क्लीनिक के लॉन्च के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर की सराहना करता हूं।

उन्होंने कहा, इस पहल से लोगों को विशेषज्ञों की देखरेख में वैज्ञानिक रूप से सम्मत उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी जो उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाएगा। इस अवसर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के एमडी एवं सीईओ डॉ. आशुतोष रघुवंशी, ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनिल विनायक, डॉ बिष्णु प्रसाद पाणिग्रहि, डॉ मुग्धा तापड़िया, डॉ गुरविंदर कौर मौजूद रहे। डॉ. रघुवंशी ने कहा, मोटापा तेजी से बढ़ रही क्रोनिक हेल्थ समस्या है जो न सिर्फ गैर-संक्रामक रोगों का रिस्क बढ़ाती है बल्कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता तथा जीवन प्रत्याशा को भी प्रभावित करती है।

उन्होंने कहा, हमारा नया ओबेसिटी क्लीनिक मरीज-प्रथम की नीति के चलते पर्सनलाइज़्ड, मल्टीडिसीप्लीनरी केयर के चलते मोटापाग्रस्त लोगों को सस्टेनेबल वेट मैनेजमेंट हासिल करने की दिशा में सशक्त बनाता है। देश में 2050 तक लगभग 44 करोड़ भारतीयों के मोटापे से घिरने के अनुमान के मद्देनज़र, यह चुनौती वाकई काफी भारी है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, आज बेहतर स्वास्थ्य ही आने वाले भविष्य को बेहतर बनाएगा”, और उनके इस वक्तव्य को ध्यान में रखकर, फोर्टिस में हमने आज और अभी से ही खुद को अधिक सेहतमंद भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित किया है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button