उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य

नोएडा के व्यापारी कर रहे शिव भक्तों की सेवा, हरिद्वार में कांवड़ शिविर लगाया

नोएडा के व्यापारी कर रहे शिव भक्तों की सेवा, हरिद्वार में कांवड़ शिविर लगाया

अमर सैनी

नोएडा। नर नारायण धर्मार्थ सेवा समिति एवं उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा के सौजन्य से उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित हो रहे विशाल कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ियों के सेवार्थ पूरी टीम जुटी हुई है। भंडारे का नेतृत्व नर नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा व्यापार मंडल के चेयरमैन राम अवतार सिंह कर रहे हैं। बता दें कि यह विशाल भंडारा मोहम्मद पुर जठ्ठ, नियर मंगलोर,हरिद्वार में लगी हुई है और भोले भक्त कांवड़ियों के सेवार्थ 24 घंटे काम कर रही है।
व्यापार मंडल, नोएडा के अध्यक्ष नरेश कुच्छल के निर्देशन में व्यापारियों की एक टीम महामंत्री मनोज भाटी के साथ नोएडा से जाकर अपनी सेवाएं दे रही है। नरेश कुच्छल ने बताया कि शनिवार को विशाल भंडारे का छठा दिन है। इस मौके पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवड़िये भोले बाबा की जयघोषों के साथ इस शिविर में पहुंच रहे हैं, जहां उनके लिए ठहरने, खाने-पीने , नहाने आदि सभी तरह की व्यस्थाएं व सुविधाएं उपलब्ध है। नरेश कुच्छल ने बताया कि कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और तपस्या का प्रतीक है। भोले को पूजने वालों का मानना है कि सावन में भगवान शंकर को गंगाजल अर्पित करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और आध्यात्मिक की प्राप्ति होती है। साथ ही कांवड़ यात्रा करने से परिवार की उन्नति होती है और कांवड़ यात्रा करने वाले पर महादेव की असीप कृपा होती है।उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा जिसे कांवड़िए कई चुनौतियों, कठिनाईयों और कठिन नियमों का पालन करते हुए बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ करते हैं। वहीं कांवड़ यात्रा करने के पीछे यह मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस यात्रा को करता है उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि हर साल लाखों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ यात्रा का हिस्सा बनते आ रहे हैं।

100 से अधिक सेवक लगातार कर रहे काम
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा पर भक्त दूर-दूर से जल लेकर आते हैं और लगभग 150 किलोमीटर तक पैदल चलकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस टीम में
कावंड़ियों के सेवार्थ तकरीबन 100 से अधिक सेवक लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, सोहनवीर सिंह,यश्वीर सिंह राठी,ओमवीर सिंह, विजय चौहान, सत्यनारायण गोयल, संदीप चौहान, मूलचंद गुप्ता, राधेश्याम गोयल, विनोद गोयल, प्रवीण चौहान, जगदीश नागर, वीरपाल सिंह, सुभाष त्यागी, बृजमोहन राजपूत, रामवीर गुप्ता, कपिल भाटिया आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button