
नई दिल्ली, 21 जून : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने शनिवार 21 जून को देशभर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
इस संबंध में देश के प्रतिष्ठित स्थानों पर योग सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी के नौ लाख से ज्यादा कैडेटों ने भाग लिया। वहीं, उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने दिल्ली के प्रतिष्ठित करिअप्पा परेड ग्राउंड में सैनिकों और उनके परिवारों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम में 25 देशों के रक्षा अताशे, एनसीसी कैडेट, स्कूली बच्चे और सेना के परिवारों सहित 3,400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
योग दिवस पर देश के उत्तर में लेह से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी और पश्चिम में द्वारका से लेकर पूर्व में तेजू तक भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित और दर्शनीय स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, चेन्नई का मरीना बीच, गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, लेह का शांति स्तूप, ब्रह्मपुत्र के किनारे, गुवाहाटी और जम्मू-कश्मीर की डल झील के साथ-साथ देश भर के सार्वजनिक पार्क, स्कूल और कॉलेज शामिल हैं।