बुलंदशहर में अपने पैतृक गांव पहुंचे केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,जोरदार हुआ स्वागत

बुलंदशहर में अपने पैतृक गांव पहुंचे केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,जोरदार हुआ स्वागत
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
मंगलवार की देर शाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुलंदशहर में अपने पैतृक गांव बरवाला पहुंचे। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के गांव पहुंचते ही क्षेत्रवासियों ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल मोहम्मद खान क्षेत्र के लोगों के साथ रूबरू हुए हुए और ग्रामीणों का हाल-चाल पूछा। समाजसेवी डॉक्टर उमर खान के आवास पर हुए कार्यक्रम में पहुंचे गवर्नर मोहम्मद खान का जोरदार स्वागत हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया, जिला पंचायत सदस्य खान, अमित त्यागी, वयोवृद्ध नेता नरेंद्र त्यागी, साजिद चौधरी, डॉक्टर डीके शर्मा, आदि रहे। देर रात में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान अपने आवास पर गांव वासी बांगर पहुंचे। बुधवार को भिन्न कार्यक्रम के बाद कस्बा स्याना के राज फार्म्स में पहुंचे गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया।