स्विफ्ट कार में देशी शराब की तस्करी करने वाला शातिर गिरफ्तार
स्विफ्ट कार में देशी शराब की तस्करी करने वाला शातिर गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। फेज दो थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान शहर में पिछले काफी समय से स्विफ्ट कार से देसी शराब की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 18 पेटी देसी शराब को बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मिली एक सूचना पर सेक्टर 88 से रोहित कुमार निवासी असगर पुर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने के बाद आरोपी की स्विफ्ट कार से पुलिस ने कुल 900 बोतल हरियाणा मार्का शराब को बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी शातिर किस्म का तस्कर है। वह पिछले कई वर्षों से शहर में कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी के नाम पहले से सात मामले दर्ज पाए गए हैं। आरोपी पहले से कई मामले में जेल जा चुका है। लेकिन जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी फिर से तस्करी में शामिल हो गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।