प्रशासन ने पति-पत्नी समेत 3 की भू-माफिया किया घोषित
प्रशासन ने पति-पत्नी समेत 3 की भू-माफिया किया घोषित

अमर सैनी
नोएडा।जिला प्रशासन ने भू-माफिया घोषित करने की प्रक्रिया के तहत यह बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, वेदपाल यादव, उनकी पत्नी गीता यादव और वेदपाल यादव के पार्टनर अजय कुमार को भू-माफिया घोषित किया गया है। यह कार्रवाई दादरी के सहायक पुलिस आयुक्त और उपजिलाधिकारी की अनुशंसा पर की गई है। बड़ी बात यह है कि इन तीनों लोगों ने ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद और देहरादून तक अरबों रुपये की सरकारी और गैर सरकारी जमीन हड़प रखी हैं।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक हुई। समिति ने इन व्यक्तियों को भू-माफिया घोषित करने का निर्णय लिया था। वेदपाल यादव और उनके परिवार के सदस्यों को थाना बिसरख के अंतर्गत भू-माफिया सूची में जोड़ा गया है। यह तीनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पतवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। ज़िला प्रशासन ने इन व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और जल्द से जल्द भू-माफिया पोर्टल पर इनके नामों को अद्यतन करने का आदेश दिया है। डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि सरकारी और ग़ैर सरकारी संपत्तियों पर क़ब्ज़ा करने वाले भू-माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, दादरी के उपजिलाधिकारी और बिसरख के सहायक पुलिस आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर इन तीनों लोगों को भू-माफ़िया घोषित किया गया है। इनके खिलाफ़ जांच करवाई जा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा।