Moradabad Mrder Case: मुरादाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका की तेजाब डालकर कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ़्तार
मुरादाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका की तेजाब डालकर कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ़्तार
रिपोर्ट: अमित कुमार शुक्ला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव की पहचान छुपाने के लिए मृतका के चेहरे पर तेजाब डालकर चेहरा खराब कर दिया। दो दिन तक अपनी प्रेमिका का शव अपने ही कमरे में रखा और जैसे ही मौका मिला तो शव रामपुर जनपद के सेफनी में 15 किलोमीटर दूर फेंक दिया। हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण संदीप मीणा ने जानकारी दी और मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन महिला शादी करने का दवाब बना रही थी आरोपी ने अपने दोस्त के साथ युवती की हत्या से पूर्व बाजार में शॉपिंग कराई और उसके बाद रात में आरोपी राम सिंह से मिलने उसके घर आ गयी। युवती ने आरोपी पर शादी का दवाब बनाया जिससे ख़फ़ा राम सिंह ने युवती से छुटकारा पाने की योजना बनाई। जिसके बाद मौका पाकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और शव जंगल मे फेंक दिया।