ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, इको विलेज-1 के पास युवती का मोबाइल छीन ले गए बदमाश
ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, इको विलेज-1 के पास युवती का मोबाइल छीन ले गए बदमाश
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा का क्षेत्र इनदिनों बदमाशों, चोर-उचक्कों के निशाने पर है। बदमाश पूरी तरह से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी के समीप की है। एक युवती शाम के समय अपने घर जा रही थी। कुछ दूर ही सर्विस रोड पर बाइक सवार होकर बदमाश आए और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती घटना के बारे में बता रही है और घटना से एकदम हक्की-बक्की नजर आ रही है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि इससंबंध में थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने दावा किया है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा करके बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।