उत्तर प्रदेश
नोएडा RTO के नाम पर अवैध वसूली का मामला, प्राइवेट व्यक्ति रोक रहे ओवर लोड ट्रक
नोएडा RTO के नाम पर अवैध वसूली का मामला, प्राइवेट व्यक्ति रोक रहे ओवर लोड ट्रक
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा RTO के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है की प्राइवेट व्यक्ति ओवर लोड ट्रक रोक रहे है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे युवक ने बताया नोएडा आरटीओ ने प्राइवेट व्यक्तिओं को अधिकृत किया है। उसका कहना है की आरटीओ साहब ने यूनियन को हक दिया है। युवक ने कहा RTO विभाग से पूछो, ज्ञापन दिया हुआ है। नोएडा टेंपो ट्रक एसोसिएशन ने पत्र जारी कहा है की इस कार्य से उनका कोई लेना-देना नहीं है।