उत्तर प्रदेश, नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
उत्तर प्रदेश, नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। सोमवार सुबह सूरजपुर पुलिस 130 मीटर रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
तिलपता गोल चक्कर की तरफ से बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर तीन संदिग्ध आए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान मेरठ के अरमान उर्फ गब्बर और संभल के विशाल के रूप में हुई है। फरार बदमाश बुलंदशहर का विपिन है। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।इनके पास से लूट के 6 मोबाइल फोन भी मिले हैं। दोनों बदमाश थाना सूरजपुर के मुकदमा संख्या 210/2025 और 214/2025 धारा 304 में वांछित थे। इनके खिलाफ सूरजपुर और बीटा-2 थाने में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के हैं। इन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा में काफी वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं ,दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । इन बदमाशों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। बाकी इनकी आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई