20 दिनों में 13 मानसिक दिव्यांग बच्चों की रहस्यमयी मौत चौकाने वाली, सरकार जिम्मेदारी तय करके जांच कराऐं: देवेन्द्र यादव
20 दिनों में 13 मानसिक दिव्यांग बच्चों की रहस्यमयी मौत चौकाने वाली, सरकार जिम्मेदारी तय करके जांच कराऐं: देवेन्द्र यादव
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली सरकार के रोहिणी में आशा किरण होम में मानसिक रूप से दिव्यांग 12 वर्ष से 20 वर्ष के 13 बच्चों की रहस्यमयी मौत चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन और कानून व्यवस्था मानो है ही नही। राजधानी में सरकार काम ही नहीं कर रही है। एक महीने में 13 मानसिक रोगी बच्चों की मौत के साथ मानसून बारिश के पानी में डूबकर 3 बच्चे और नाले में गिरने पर एक महिला अपने बच्चे के साथ जान गंवाने की घटना हो, इनकी मृत्यु पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और जांच करवाकर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
यादव ने कहा कि आशा किरण होम में 20 दिनों में 13 मानसिक कमजोर बच्चों की मौत की सीधी जिम्मेदारी सरकार है। उनका रहस्यमयी तरीके से बेहोश मिलना और उनकी हालत का किसी को मालूम नही होना, प्रशासन पर सवाल खड़े करता है, क्योंकि अज्ञात कारणों से तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि राजधानी में बिगड़ते हालात से लगता है कि दिल्ली में सरकार है नही। जिस दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी के रूप में लोग जानते थे आज दिल्ली का इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह चरमरा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को मानसिक रूप से कमजोर लोगों की मौत पर संवेदनशील होकर जांच करानी चाहिए और दोषियों को सजा दिलाए, क्योंकि आशा किरण होम में सिर्फ 13 की मौत नहीं बल्कि 6 महीनों में रहस्यमयी रूप में 27 मौतें हुई जिसकी पूरी जिम्मेदारी केजरीवाल सरकार की है।