
अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान और पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हेड कांस्टेबल पवन गौतम ने दो मेडल जीते। उन्हें डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेरठ में पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 आयोजित की गई। इसके पोर्ट्रेट वर्ग में हेड कांस्टेबल पवन गौतम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, प्रोफेशनल फोटोग्राफी में सिल्वर मेडल जीता। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने अपने कार्यालय में हेड कांस्टेबल पवन गौतम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आगे भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।