उत्तर प्रदेशभारत

नई दिल्ली: कर्तव्य पथ पर नहीं सुनाई देगी ध्रुव हेलिकॉप्टर और तेजस विमान की गर्जना

नई दिल्ली: - वायु सेना के मार्चिंग दस्ते में 144 वायु सैनिक और बैंड में 72 बैंडकर्मी होंगे शामिल

नई दिल्ली, 16 जनवरी : इस वर्ष 76 वें गणतंत्र दिवस की परेड के अवसर पर स्वदेशी उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव और लड़ाकू विमान तेजस की गर्जना नहीं सुनाई देगी क्योंकि ये दोनों ही प्लेटफार्म इस बार के फ्लाई पास्ट में शामिल नहीं हो रहे हैं।

वायु सेना की ओर से गुरूवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किये जाने वाले फ्लाई पास्ट के बारे में जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया है कि देश में ही बना उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर ध्रुव और स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस फ्लाई पास्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गत पांच जनवरी को भारतीय तटरक्षक के एक ध्रुव हेलिकॉप्टर की दुर्घटना के बाद इनकी उडान पर रोक लगाई गयी है। भारतीय सशस्त्र बलों के पास अभी 330 ध्रुव हेलिकॉप्टर हैं और इस दुर्घटना के बाद से ये सभी ‘ग्राउंडेड’ हैं।

तेजस विमान को फ्लाई पास्ट में इसलिए शामिल नहीं किया गया है क्योंकि यह एक इंजन का विमान है और सुरक्षा कारणों से वायु सेना पिछले कुछ वर्षों से एक इंजन वाले विमानों को फ्लाई पास्ट में शामिल नहीं कर रही है।वायु सेना ने बताया कि इस बार के फ्लाई पास्ट में 40 लड़ाकू विमान, मालवाहक विमान और हेलिकॉप्टर हिस्सा लेंगे। इनमें 22 लड़ाकू विमान , 11 मालवाहक विमान और 7 हेलिकॉप्टर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेने वाले विमान आदमपुर, अंबाला, पालम, सिरसा, जोधपुर और हिन्डन वायु सेना स्टेशनों से उडान भरेंगे।

गणतंत्र दिवस पर परेड की शुरूआत चार एम आई -17 हेलिकॉप्टरों की ध्वज फार्मेशन से होगी। इन हेलिकॉप्टरों में से एक पर राष्ट्रीय ध्वज तथा तीन पर तीनों सेनाओं के ध्वज लगे होंगे। फ्लाई पास्ट की शुरूआत तीन मिग- 29 लड़ाकू विमानों के साथ होगी जो बाज फार्मेशन में उडान भरेंगे। इसके बाद तीन अपाचे हेलिकॉप्टर अजय फार्मेशन में कर्तव्य पथ पर 60 मीटर की उंचाई पर उडान भरेंगे। इनके पीछे एक ए एन -32 और दो डोर्नियर विमान सतलुज फार्मेशन में दिखाई देंगे।

इनके बाद सी-130 और सी -295 विमान भी अर्जुन फार्मेशन में नजर आएंगे। बाद में दो सुखोई लड़ाकू विमान नेत्र फार्मेशन और सी-17 तथा सुखोई लड़ाकू विमान भीम फार्मेशन में नजर आएंगे। इनके पीछे पांच जगुआर अमृत फार्मेशन , छह राफेल लड़ाकू विमान वजरंग फार्मेशन और तीन सुखोई विमान त्रिशुल फार्मेशन में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। फ्लाई पास्ट का समापन एक राफेल लड़ाकू विमान द्वारा विजय फार्मेशन में होगा। वायु सेना के मार्चिंग दस्ते में 144 वायु सैनिक और बैंड में 72 बैंडकर्मी शामिल होंगे। बीटिंग रिट्रीट में वायु सेना के बैंडकर्मियों की संख्या 121 होगी। इस बार गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में तीनों सेनाओं की अलग अलग झांकी के बजाय एक एकीकृत झांकी दिखाई देगी।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button