
अमर सैनी
नोएडा। थाना दनकौर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और गैंगस्टर नरेश भाटी के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर नरेश भाटी के बेटे ने फरीदाबाद के एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट की थी। साथ ही पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी थार गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले यूनुस पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। वह 3 नवम्बर को अपने एक मित्र के साथ थार गाड़ी से फरीदाबाद से मझावली के रास्ते यमुनानदी के पुल से होते हुए गौतमबुद्धनगर जा रहे थे। जैसे ही दोनों ग्राम अटटा गुजरान थाना दनकौर के पुस्ता रोड पर पहुंचे तो उनके सामने से एक थार गाड़ी अचानक आकर रूक गई। इसके बाद थार से निकले तीन युवकों ने उनकी थार गाड़ी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। वारदात के बाद आरोपी थार में सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की दी। जांच कर रही थाना दनकौर पुलिस ने 10 नवम्बर को गैंगस्टर अनिल भाटी के बेटे भारत भाटी, उसके साथी अमित कुमार और दुष्यंत बैसला को ग्राम रिठोडी थाना दादरी ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरिपयों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी, एक पिस्टल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।