राज्यदिल्ली

LG तानाशाही कर रहे हैं, बस मार्शलों के मुद्दे पर भड़के दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज

LG तानाशाही कर रहे हैं, बस मार्शलों के मुद्दे पर भड़के दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी बढ़ गई है. DTC की बसों से हटाए गए 10 हजार से ज्यादा बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल और बीजेपी मुद्दे से भाग रही है. उपराज्यपाल तानाशाही कर रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली में दिल्ली बनाम उपराज्यपाल हो गया है. इस बार दिल्ली में बीजेपी उपराज्यपाल की वजह से चुनाव हारेगी.

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल 3 अक्टूबर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था कि 3 अक्टूबर को सभी विधायक और मंत्री बस मार्शलों के मुद्दे पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने जाएंगे. मंत्री वचनबद्ध है कि बस मार्शलों की नियुक्ति के लिए किसी भी कागज या आदेश पर साइन करेंगे. दिल्ली सरकार के मंत्री अपने वादे पर खरे उतरे, लेकिन कल जब आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री LG से मिलने पहुंचे तो वहां बस मार्शलों ने बताया कि बीजेपी विधायक फोन नहीं उठा रहे, बिजेंद्र गुप्ता ने भी फोन नहीं उठाया और वो नहीं आए.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर हम दिखावा कर रहे हैं तो आप भी दिखावा कर लें. जैसे मुझे सड़क पर घसीटा गया आप भी घसीट लेते. अगर हमारी चिट्ठी से बहाली हो रही होती तो पहले भी चिट्ठी लिखी गई थी, बहाली हो जाती. उपराज्यपाल के साइन से होगा, वो छुपकर बैठे हैं. बीजेपी गरीबों से नफरत करती है. इन गरीब लोगों से बदला ले रही है. बिजेंद्र गुप्ता ब्रिच ऑफ प्रिविलेज किया है. उन्हें सजा हो सकती है पहले भी हो चुकी है. वो सदन और स्पीकर को झुठला रहे हैं.

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव पर मेयर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से LG से जवाब मांगने पर मंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल साहब को पता नहीं क्या इमरजेंसी थी, जो सेक्शन 487 लगाकर रात को 10 बजे चुनाव कराने के लिए कहा. जब लोग रात को नहीं पहुंच पाए तो अगले दिन करवाया. यही बात सुप्रीम कोर्ट ने पूछी है. पहले बीजेपी अपनी वजह से हारती थी इस बार उपराज्यपाल की वजह से हारेगी. उपराज्यपाल एक तय षड्यंत्र के तहत काम कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button