संक्रमण की रोकथाम के लिए मेडिकल स्टाफ को किया सेंसिटाइज
-आरएमएल अस्पताल में रोगी सुरक्षा सप्ताह के दौरान हेपेटाइटिस रोकथाम पर पैनल चर्चा का आयोजन

नई दिल्ली, 19 सितम्बर : राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में वीरवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान नर्सिंग छात्रों, अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों को हेपेटाइटिस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के साथ बायोमेडिकल अपशिष्ट निपटान की मानक जानकारी प्रदान की गई।
डॉ मनोज गुप्ता ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तीसरे दिन अस्पताल परिसर में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें हेपेटाइटिस की रोकथाम पर एक पैनल चर्चा और बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जानकारी साझा की गई। पैनल चर्चा में वायरल हेपेटाइटिस के सभी प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई जिसमें समाज और स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं में समस्या की भयावहता से लेकर कारण, निवारण और प्रबंधन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मेडिकल की सभी प्रमुख धाराओं के वरिष्ठ फैकल्टी के साथ पीजी रेजीडेंट, डॉक्टर, नर्सिंग छात्र और नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लिया।