उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में छत पर सो रहे हलवाई ठेकेदार की गला काटकर हत्या

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया में बीती रात मकान की छत पर सो रहे हलवाई ठेकेदार नानक लोधी (32) वर्ष की अज्ञात बदमाशों ने गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अगौता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के छोटे भाई बाला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गांव गढ़िया निवासी नानक लोधी शुक्रवार की रात मकान की छत पर चारपाई पर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी रानी बच्चों के साथ नीचे कमरे में सो रही थी। रात अज्ञात बदमाशों ने उसे चारपाई पर दबोच लिया और उसका धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सुबह करीब छह बजे मां नन्नी देवी ने नाली में खून देखा तो वह दंग रह गई। मकान की छत पर जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ नानक लोधी का शव पड़ा हुआ मिला।
हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एएसपी रिजुल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी ली।
मृतक के छोटे भाई बाला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अगौता थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि बदमाशों ने उसे सोते समय ही दबोच लिया और उसे संभलने तक का मौका नहीं मिला।
नानक लोधी की हत्या से चार बच्चों के साथ पत्नी रानी और मां नन्नी देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।