अमर सैनी
नोएडा। प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों ने शनिवार को धरना स्थल पर गोवर्धन पूजा मनाई। उन्होंने पूरे विधि-विधान से गोवर्धन की पूजा की। इस दौरान किसानों ने संकल्प लिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। किसानों ने धरना स्थल पर दिवाली भी मनाई। गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में 39 गांवों के किसान पिछले 147 दिनों से प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के सभी किसानों की 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, आवासीय भूखंड और रोजगार समेत कई मांगें हैं।