अमर सैनी
नोएडा। राष्ट्रीय किसान चिंतन शिविर का आयोजन 7 और 8 सितंबर को परी चौक स्थित गुर्ज गुर भवन में किया जाएगा। इसमें दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र समेत करीब बीस राज्यों के किसान संगठनों के नेता हिस्सा लेंगे।
जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि किसान समन्वय समूह के आह्वान पर चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी गांवों में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा कानून बनाने, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास लाभ देने पर चिंतन होगा। किसान चिंतन शिविर में प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकार को किसानों का प्रतिनिधिमंडल भेजने की तिथि तय की जाएगी। यह सम्मेलन संयुक्त किसान मोर्चा (भूमि अधिकार) से जुड़े दर्जनों संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।