अमर सैनी
नोएडा। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को कैंप कार्यालय पर हुई। इस दौरान सहकारी समितियों पर खाद की किल्लत और किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं, संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर खाद की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास प्रधान ने बताया कि डीएम को अवगत कराया गया कि जिले में खाद की मांग बढ़ती जा रही है। सहकारी समितियों पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से इसकी शिकायतें मिल रही हैं। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने जिले के सभी एसडीएम को तत्काल सहकारी समितियों का भ्रमण कर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।